Tuesday, 26 June 2012

मध्यप्रदेश की व्यापक संभावनाओं के मद्देनजर यात्रा उपयोगी रही

किसान हित में कृषि उपज मूल्य संवर्धन के लिये सुविचारित पैकेज बनेगा, मुख्यमंत्री श्री चौहान का स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत
भोपाल 26 जून 2012। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दस दिवसीय विदेश यात्रा के बाद आज स्वदेश आगमन हुआ। वे दिल्ली से होते हुए भोपाल आये। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की व्यापक संभावनाओं को बताने के लिहाज से यह यात्रा बहुत उपयोगी रही। इस यात्रा से प्रदेश में औद्योगिक निवेश और निर्यात के नये रास्ते खुलेंगे। श्री चौहान 17 जून को जापान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर की यात्रा पर भोपाल से रवाना हुए थे। यात्रा के दौरान श्री चौहान ने इन तीन देशों के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण किया और औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा प्रमुख उद्योगों के कार्यकारी अधिकारियों से चर्चा कर प्रदेश में निवेश का न्यौता दिया। भोपाल विमान तल पर श्री चौहान का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दक्षिण एशियाई देशों की ओर से निवेश के अच्छे प्रस्ताव मिले हैं। इस यात्रा से निवेश की संभावनाएँ बनी हैं। उन्होंने कहा कि तीनों देशों के औद्योगिक निवेशक मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं। उन्होंने इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिये सहमति दी है। श्री चौहान ने बताया कि जापान में जेट्रो के साथ बैठक हुई। उन्होंने अपनी दिल्ली स्थित प्रतिनिधि इकाई को मध्यप्रदेश सरकार से लगातार संपर्क करने के लिये निर्देशित किया है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि खेती को लाभकारी बनाने के लिये किसानों को शून्य प्रतिशत पर ऋण देने के सरकार के क्रांतिकारी निर्णय की भी इन देशों ने भरपूर सराहना की है। जल्दी ही किसानों के हित में कृषि उपज के मूल्य संवर्धन के लिये सुविचारित पैकेज बनाया जायेगा।
दक्षिण एशिया के निवेशक देश और प्रदेश के निवेशकों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से निवेश करना चाहते हैं। इस दिशा में मध्यप्रदेश की संभावनाओं के प्रति निवेशकों ने काफी उत्साह दिखाया। श्री चौहान ने कहा कि जापान की कम्पनियों द्वारा बड़ी मात्रा में निवेश किया जाता है तो प्रदेश में उनके लिये विशेष औद्योगिक जोन बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जापान में आयोजित इंडिया शो में भारतीय स्टॉल दक्षिण कोरिया की करीब सौ कम्पनियों से इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में निवेश के संबंध में चर्चा हुई है। मध्यप्रदेश में इसकी अच्छी संभावना है। इसके अलावा दिल्ली-मुम्बई कॉरीडोर में भी निवेश के लिये कोरियन कम्पनियाँ तैयार हैं। श्री चौहान ने कहा कि आवश्यक होने पर इलेक्ट्रॉनिक कम्पनियों के लिये प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक सिटी भी बनायी जा सकेगी।
श्री चौहान ने सिंगापुर यात्रा के संबंध में बताया कि यह दक्षिण एशिया के किसी भी देश में निवेश करने के लिये सिंगापुर गेटवे माना जाता है। यहाँ की उच्च स्तरीय बीस कम्पनियों ने कृषि क्षेत्र में मूल्य संवर्धन से जुड़ी इकाइयों में निवेश के लिये रूचि दिखायी है। उन्होंने कहा कि अधोसंरचना निर्माण, मैन्यूफेक्चरिंग, खाद्य प्र-संस्करण और पर्यटन के क्षेत्र में निवेश के सकारात्मक संकेत मिले हैं। सिंगापुर के व्यापार मंत्री से चर्चा के दौरान उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में अपने देश का प्रतिनिधि-मंडल भेजने को कहा है। इसके साथ ही उद्योगों और बैंकों के प्रतिनिधियों से भी निवेश में सहयोगी बनने की अपेक्षा की है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पाढर (बैतूल) अस्पताल में ऑपरेशन के बाद दो बच्चियों के स्वस्थ होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वे स्वयं बच्चियों को देखने पाढर अस्पताल जायेंगे।


में मध्यप्रदेश के स्टॉल को पहला पुरस्कार प्राप्त हुआ है।